राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव को सर्वेश्वर दास स्कूल के पास बने व्यावसायिक परिसर की नीलामी से 3 करोड़ 12 लाख 91 हजार रुपये की बड़ी आमदनी हुई है।
महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर टाउन हॉल में हुई इस नीलामी में 12 में से 9 दुकानों की सफलतापूर्वक बोली लगाई गई। कार्यक्रम में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद सदस्य सुनील साहू, राजा माखीजा और केंवरा विजय राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि 15 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक दुकान नीलामी के लिए आवेदन प्रक्रिया चलाई गई थी। प्रत्येक दुकान के लिए 500 रुपये शुल्क पर आवेदन पत्र दिए गए और नियमानुसार आमानती राशि सहित बैंक ड्राफ्ट जमा कराया गया।
खुली नीलामी में दुकानों के लिए उच्चतम बोली प्राप्त हुई, जिसमें दुकान क्रमांक 2 चिराग ठक्कर 35.15 लाख रूपये, दुकान क्रमांक 3 लोकेश तिवारी 35.21 लाख रूपये, दुकान क्रमांक 4 राजकुमार जायसवाल 34.50 लाख रूपये, दुकान क्रमांक 5 ओमप्रकाश साहू 34.50 लाख रूपये, दुकान क्रमांक 6 हेमंत साहू 34.60 लाख रूपये, दुकान क्रमांक 7 कौशल कुमार शर्मा 34.45 लाख रूपये, दुकान क्रमंाक 10 संध्या जैन 35.20 लाख रूपये दुकान क्रमांक 11 सृष्टि सिन्हा 34.50 लाख रूपये, दुकान क्रमांक 12 अनिरुद्ध जैन 34.80 लाख रूपये, इन 9 दुकानों की बिक्री से कुल 3.12 करोड़ रुपये की आय नगर निगम को हुई है।
अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित 3 दुकानों की नीलामी अगले चरण में की जाएगी। आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि सभी आवंटित दुकानदारों से नियमानुसार प्रीमियम राशि ली जाएगी। साथ ही नगर निगम क्षेत्र की अन्य दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
नीलामी के दौरान राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी, उप निरीक्षक रविंद्र ठाकुर, राजकुमार बंजारे सहित निगम का राजस्व अमला और बड़ी संख्या में बोलीकर्ता उपस्थित रहे।
व्यावसायिक परिसर की नीलामी से निगम को मिली 3.12 करोड़ की बड़ी आय
