पशु तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 वाहनों की नीलामी, 33 लाख से अधिक की आय

Share This :

राजनांदगांव। जिले में पशु तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 जब्त वाहनों की ऑनलाइन नीलामी की गई। यह नीलामी जेम पोर्टल के माध्यम से 6 और 8 अक्टूबर को संपन्न हुई, जिससे शासन को कुल 33.25 लाख रुपये की आय हुई है।
जिले के विभिन्न थानों में पशु तस्करी के मामलों में जप्त कुल 20 वाहनों में से 14 को इस बार नीलाम किया गया। इनमें 07 ट्रक, 05 पिकअप, 01 स्कॉर्पियो और 01 कार शामिल हैं। बाकी 6 वाहनों की नीलामी आगामी प्रक्रिया में की जाएगी।
नीलामी के लिए जिला दण्डाधिकारी द्वारा गठित समिति में उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं को सचिव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया था। समिति द्वारा वाहनों का मूल्यांकन व सत्यापन कर जीईएम पोर्टल पर डाटा अपलोड किया गया था।
नीलाम किए गए वाहनों में थाना डोंगरगढ़ से 01, गैंदाटोला से 03, सोमनी से 03, कोतवाली से 01, चिचोला से 02, मोहारा से 01, चिखली से 01, लालबाग से 01 और छुरिया से 01 वाहन शामिल रहे।
नीलामी में जब्त 05 कटघरे वाहन कुल 9,21,716 रुपये में और अन्य 09 वाहन 24,04,221 रुपये में नीलाम हुए। इस तरह कुल राशि 33,25,937 रुपये शासन के कोष में जमा कराई गई।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई पशु तस्करों के हौसले पस्त करने और अवैध परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। आगे भी इस तरह की सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।