राजनांदगांव। दीपावली से पहले शहर के एक नामी सराफा कारोबारी के निवास और दुकान पर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई शुक्रवार सुबह की गई, जिसमें टीम ने कारोबारी के नंदई चौक स्थित निवास और गुड़ाखु लाइन पर संचालित दुकान पर एक साथ दबिश दी।
चार वाहनों में सवार अफसरों की टीम तड़के राजनांदगांव पहुंची और बिना किसी देरी के दोनों स्थानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
नकदी, जेवरात और दस्तावेजों की हो रही जांच
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने घर और दुकान में रखे नकदी, सोने-चांदी के जेवर, रजिस्टर और अन्य जरूरी दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। इन सभी की बारीकी से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध लेन-देन और कर चोरी से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं।
दीपावली सीजन में कारोबार पर नजर
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दीपावली के मद्देनज़र की गई है, जब सराफा कारोबार में नकद लेन-देन और टैक्स चोरी के मामलों की आशंका अधिक रहती है। अधिकारियों की टीम ने कारोबारी के बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई है।
फिलहाल किसी तरह की जब्ती या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच अभी जारी है। टीम द्वारा जब्ती की रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों में मचा हड़कंप
शहर में कार्रवाई की खबर फैलते ही सराफा बाजार में हलचल तेज हो गई। अन्य कारोबारियों ने भी अपने दस्तावेजों और लेन-देन की समीक्षा शुरू कर दी है।