छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों का सम्मान

Share This :

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “रजत जयंती महोत्सव” के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले में निवासरत शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों का सम्मान किया गया।

राज्य शासन के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा आयोजित इस “शहीदों को समर्पित कार्यक्रम” के अंतर्गत जिले के 33 शहीद परिवारों से संपर्क कर उनका कुशलक्षेम जाना गया और रजत जयंती के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने न सिर्फ परिजनों से मुलाकात की, बल्कि शहीदों के जीवन और कर्तव्यपरायणता को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया।

स्कूल-कॉलेजों में जाकर दी श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम की एक विशेष पहल के रूप में जिन स्कूलों और कॉलेजों में शहीद अधिकारी-कर्मचारी अध्ययनरत थे, वहां जाकर अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीदों के व्यक्तित्व, योगदान और वीरता की गाथाएं साझा की गईं।

अधिकारियों ने बताया कि शहीदों के परिवारों की भावनाओं को सम्मान देना और नई पीढ़ी को उनके बलिदान से अवगत कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

जिले में बना भावुक माहौल
शहीद परिवारों के सम्मान और शिक्षण संस्थाओं में दी गई श्रद्धांजलि के दौरान माहौल भावुक हो गया। कई स्थानों पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषणों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि शहीदों के परिवारों के साथ सदैव खड़ा रहेगा और इस तरह के आयोजनों से उनके सम्मान को निरंतर बनाए रखा जाएगा।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।