पीएम मोदी ने किया एबीस फिश फीड प्लांट का शिलान्यास, एमडी बहादुर बोले-यह प्लांट विकसित भारत

Share This :

रजनांदगांव। भारत के फिशरी सेक्टर को नई मजबूती प्रदान करते हुए देश की सबसे बड़ी प्रोटीन उत्पादक कंपनी, एबीस फूड्स एंड प्रोटींस प्राइवेट लिमिटेड (आईबी गु्रप) के जगदीशपुर स्थित एबीस फिश फीड प्लांट का शिलान्यास नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत आयोजित इस भव्य समारोह में देश भर से 6000 से अधिक मत्स्य पालक व व्यापारी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश के मत्स्य किसानों से संवाद करते हुए उन्हें आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रोटीन की जरूरत को महत्व देते हुए अपने भोजन में प्रोटीन पोषण को जोड़ने की बात कही, ताकि युवा पीढ़ी और सभी लोगों को आवश्यक पोषण मिल सके।
इस अवसर पर आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा किए यह प्लांट प्रदेश सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं था। जिनकी नीतियों ने राज्य में मछली उत्पादन को इतना बढ़ाया कि हमें यहां प्लांट लगाना पड़ा।
यह प्लांट हमारे किसान भाइयों के विकास के लिए है। हम उन्हें न केवल विश्वस्तरीय फीड, बल्कि अपना तकनीकी सहयोग भी प्रदान करेंगे। आईबी ग्रुप प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है।
यह अत्याधुनिक उत्पादन इकाई 600 टन प्रति दिन (टीपीडी) की क्षमता से सुसज्जित है और उत्तर भारत में मछली आहार की मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह ऐतिहासिक कदम आने वाले समय में फिश फीड उत्पादनए, रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करेगा।
बहादुर अली ने कहा कि आईबी ग्रुप पिछले 40 वर्षों से देश में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन को सुलभ और सस्ता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लगभग 25 साल पहले हमने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में देश का पहला फ्लोटिंग फिश फीड़ प्लांट लगाकर एक शुरूआत की थी। आज उत्तरप्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों के कारण मत्स्य पालन को जो बढ़ावा मिला है। उससे यहां फीड़ की मांग तेजी से बढ़ी है। इसी मांग को पूरा करने और किसानों की इनकम बढ़ाने हमने यह प्लांट स्थापित किया है।
कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राजीव रंजन सिंह, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री-भारत सरकार, भागीरथी चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री-भारत सरकार भी उपस्थित थे। एबीस फिश फीड की ओर से फिश फीड बिजनेस हेड डॉ. मोहम्मद आसिफ कुरैशी एवं कंपनी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।