छुईखदान में ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी का खुलासा, नाबालिग निकला मास्टरमाइंड

Share This :

खैरागढ़। छुईखदान नगर में बीते दिनों एक ज्वेलरी दुकान में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि चोरी की पूरी साजिश एक नाबालिग ने रची थी। पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

घटना 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात की है, जब छुईखदान मुख्य मार्ग स्थित सोनी ज्वेलर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 6 लाख रुपये मूल्य के 4 किलो चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, चाबी गुच्छे, पायल और देवी-देवताओं की मूर्तियां पार कर दी थीं।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से सुलझी गुत्थी
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस चोरी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी प्रहलाद निषाद उर्फ दादू (35 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 3, कंडरा पारा छुईखदान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।

नाबालिग बना मास्टरमाइंड
इस मामले में हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरी की पूरी योजना एक नाबालिग ने बनाई थी, जो पहले भी चोरी के एक मामले में बाल संप्रेक्षण गृह, राजनांदगांव में रह चुका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी स्थानीय निवासी हैं और दुकान के सुरक्षा इंतजामों से भलीभांति परिचित थे, जिससे उन्होंने वारदात को अंजाम देना आसान समझा।

एक आरोपी अब भी फरार
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, तीसरे फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पुलिस की तत्परता से मिला सफलता
नगर में दिन-ब-दिन बढ़ती चोरी की वारदातों के बीच इस बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।