खैरागढ़। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों छुईखदान में हुई ज्वेलरी शॉप की चोरी के बाद अब ग्राम जालबांधा स्थित साई स्पोर्ट्स सेंटर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। घटना 10 अक्टूबर की रात की है, जब चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान संचालक खेमलाल सिन्हा ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। जब 11 अक्टूबर की सुबह दुकान पर पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर रखे कपड़े, जूते, एम्पलीफायर, क्रिकेट बैट, बॉल सेट और नगद ₹2,000 समेत कुल ₹40,100 का सामान चोरी हो चुका था।
सीसीटीवी कैमरा उखाड़ने की कोशिश, फुटेज में दिखे संदिग्ध
चोरों ने वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को उखाड़ने की कोशिश भी की, लेकिन इससे पहले ही कैमरे में कुछ संदिग्धों की तस्वीरें कैद हो गईं। फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही जालबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 305(ए) और 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत
जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी और आमजन में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।