कटे हुए पीपल की स्मृति में बनेगा हनुमान मंदिर, विधायक यशोदा वर्मा ने की तीन लाख की घोषणा

Share This :

खैरागढ़। ग्राम सर्रागोंदी में आस्था और पर्यावरण की मिसाल बना वर्षों पुराना पीपल का वृक्ष अब सिर्फ यादों में शेष रह गया है। रात के अंधेरे में हुए इस पेड़ की कटाई ने न सिर्फ गांव की प्रकृति को आहत किया, बल्कि 91 वर्षीय वृक्षारोपणकर्ता देवला बाई पटेल के हृदय को भी गहरा दुख पहुंचाया। इस पीपल वृक्ष को उन्होंने अपने हाथों से 22 वर्ष पूर्व लगाया था और पुत्रवत स्नेह से उसकी देखरेख करती रहीं।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा रविवार को गांव पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और देवला बाई पटेल से मिलकर संवेदना जताई। देवला बाई की आंखों में आंसू देखकर विधायक भी भावुक हो उठीं।

मंदिर निर्माण की घोषणा, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विधायक वर्मा ने उसी स्थान पर हनुमान मंदिर निर्माण के लिए ₹3 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर की घेराबंदी और सौंदर्यीकरण के लिए आगे भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई।

विधायक वर्मा ने मौके पर रुद्राक्ष के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे पेड़ों की रक्षा करें और गांव को हरा-भरा बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

विकलांग युवक को मिलेगा ट्राईसाइकिल
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विकलांग युवक विश्राम यादव को देखकर विधायक ने जिला कलेक्टर से ट्राईसाइकिल दिलाने का आश्वासन भी दिया, जिससे उसकी दिनचर्या आसान हो सके।

ग्रामीणों में संतोष और श्रद्धा
देवला बाई ने विधायक को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह निर्णय उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी बन गया है। ग्रामीणों के चेहरों पर भी संतोष और श्रद्धा की झलक साफ दिखाई दी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, सरपंच फुलेशवरी साहू, उपसरपंच मेघू राम साहू, ग्राम पटेल सुखदेव साहू, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शेखर दास वैष्णव, भूपेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, रामअवतार साहू, संजय सिंह, सुखदेव पटेल, हरिदर्शन डीमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।