राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में विगत दिनों समाजशास्त्र परिषद् का गठन किया गया। परिषद् में एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. चंचल सोनवानी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, कु. पुनम साहू (एमए प्रथम सेमेस्टर) उपाध्यक्ष, कु. निशा (एमए तृतीय सेमेस्टर) सचिव, कु. आरती (एमए प्रथम सेमेस्टर) सहसचिव, कु. उमेश्वरी एवं कु. संजना महतो को क्रमशः सांस्कृतिक सचिव एवं साहित्यिक सचिव नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कु. इन्द्राणी वर्मा, ललिता वर्मा, रवीना दवांगन (सभी एमए तृतीय सेमेस्टर) तथा पारबती और प्रीति साहू (दोनों एमण्एण् प्रथम सेमेस्टर) का चयन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओंकार ताल श्रीवास्तव ने छात्राओं को समाजशास्त्र विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए मानवीय मूल्यों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सुश्री आबेदा बेगम एवं समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. उपा सोनवानी ने परिषद् के गठन पर छात्राओं को बधाई दी। डॉ. सोनवानी ने कहा कि समाजशास्त्र विषय के माध्यम से छात्राएं समाज की विविध परंपराओं, मूल्यों एवं सांस्कृतिक पहलुओं को समझ सकेंगी।
इस आयोजन में गृहविज्ञान विभाग की डॉ. अर्चना खरे एवं अर्थशास्त्र विभाग के योगेन्द्र कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। परिषद् पदाधिकारियों का परिचय एवं स्वागत समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. शारदा साहू ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जनभागीदारी व्याख्याता कु. गीता साहू ने किया। कार्यक्रम में एमए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
कमला कॉलेज में समाजशास्त्र परिषद् का गठन, चंचल सोनवानी बनीं अध्यक्ष
