विधायक हर्षिता बघेल ने गुमानपुर में किया सीसी रोड का भूमिपूजन, कुसुमकुआ में आदिवासी भवन का लोकार्पण

Share This :

डोंगरगढ़। विकास कार्यों को निरंतर गति देते हुए डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने ग्राम पंचायत गुमानपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस नई सड़क के निर्माण से गुमानपुर और आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि यह सड़क गांव के विकास में सहायक सिद्ध होगी और लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है।
इसके पश्चात विधायक हर्षिता बघेल ने गुमानपुर पंचायत के आश्रित ग्राम कुसुमकुआ में नवनिर्मित आदिवासी भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय आदिवासी समुदाय के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, जिससे उनकी एकता, सशक्तिकरण और विकास को बल मिलेगा।
विधायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए विकास की योजनाओं से निरंतर लाभान्वित होने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने और सकारात्मक जीवन अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं और गांवों को गर्त में ले जा रही है। युवा नशा त्यागें और अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करें।
विधायक हर्षिता बघेल ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है, तो दूसरी ओर बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी कर आम जनता को आर्थिक बोझ तले दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे गांवों और शहरों का माहौल खराब हो रहा है। सरकार युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में ले जाने के बजाय नशे के दलदल में धकेल रही है।
इस मौके पर दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम साहू, सुरेंद्र वर्मा, ज्योति राजपूत, मधुसूदन साहू, जय प्रकाश वर्मा, नहरण सिंह, डीआर धुर्वे, ममर सिंह सतौडे, रेखा सिन्हा, राधेश्याम सिन्हा, रवि कंवर, मनोज भारद्वाज, पूर्णिमा कंवर, शशि यादव, ज्ञानू वर्मा, योगेश्वरी ठाकुर, पांचो यादव सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक ने अंत में ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और नशा मुक्त, स्वच्छ एवं सशक्त गांव के निर्माण में भागीदार बनें।