अरजकुंड में बीज उत्पादन एवं प्रक्रिया केंद्र स्थापना को लेकर कृषि व सहकारिता विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न

Share This :

मोहला। विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम अरजकुंड में बुधवार को कृषि एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य ग्राम स्तर पर सहकारी बीज उत्पादन एवं प्रक्रिया केंद्र की स्थापना हेतु कार्ययोजना तैयार करना और किसानों को इसकी विस्तृत जानकारी देना था।

बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता सोरी ने प्रस्तावित योजना की विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों से इस कार्य के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया।

गुणवत्तायुक्त बीजों से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता
बैठक में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर.के. पिस्दे ने बताया कि बीज उत्पादन कार्य सहकारी समिति के माध्यम से संचालित किया जाएगा। उत्पादित बीजों की प्रोसेसिंग कर उन्हें विपणन के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे न केवल जिले के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होंगे, बल्कि अन्य जिलों एवं राज्यों में भी बीज आपूर्ति संभव हो सकेगी। इससे क्षेत्रीय स्तर पर बीज आत्मनिर्भरता के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

देशी बीजों को मिलेगा प्रोत्साहन
सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री कोटले ने खरीफ एवं रबी के साथ-साथ देशी किस्मों के बीज उत्पादन पर जोर देते हुए किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि परंपरागत बीजों का संरक्षण और उत्पादन भी उतना ही आवश्यक है।

योजना से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी हुई चर्चा
कृषि विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र नेताम ने बीज उत्पादन की तकनीकी प्रक्रिया एवं बीज प्रक्रिया यूनिट स्थापना के तकनीकी पक्षों की जानकारी दी। वहीं वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री मनोज तारम ने समिति पंजीयन, सहकारिता से मिलने वाली बैंकिंग सेवाओं एवं अन्य सहकारी प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कौशल नायक ने शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से इनका लाभ लेने की अपील की।

किसानों ने दिखाई उत्सुकता
बैठक में उपस्थित किसानों ने सामूहिक रूप से सहमति जताई कि ग्राम अरजकुंड में बीज उत्पादन एवं प्रक्रिया केंद्र की स्थापना से उन्हें दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। उन्होंने शीघ्र समिति गठन कर कार्ययोजना अनुरूप प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया।

बैठक का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और उपस्थित सभी कृषकों ने इस पहल को ग्राम के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।