राजनांदगांव। नवागत कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने बुधवार की सुबह शहर के मध्य क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर यादव ने साफ कहा कि त्योहारी मौसम में साफ सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री यादव ने आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि बाजार क्षेत्रों में विशेष तौर पर सुबह से ही सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि खरीदी करने आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि नालियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई के साथ-साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक पर भी निगरानी रखी जाए।
शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर यादव ने नागरिकों से सीधे संवाद किया और उन्हें स्वच्छता में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने फल ठेला विक्रेताओं से कहा कि सड़क पर कचरा न फैलाएं और डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
कलेक्टर यादव ने स्वच्छता दीदियों से कहा कि वे प्रत्येक घर से नियमित कचरा संग्रहण करें और यूजर चार्ज की 100 प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें। साथ ही, घर-घर जाकर गीला और सूखा कचरा पृथक करने की समझाइश भी दें।
अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने रानीसागर और बुढ़ासागर तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के किनारे से मलमा हटाने, सफाई बनाए रखने और सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
सड़क किनारे गायों को चारा डालने वालों को भी कलेक्टर ने संदेश दिया कि बर्तन में चारा रखें और आसपास की सफाई का विशेष ध्यान दें। उन्होंने निगम को निर्देश दिए कि इस संबंध में लोगों को समझाइश दी जाए।
कलेक्टर यादव ने स्पष्ट किया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर पूरे शहर में सफाई अभियान को प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाएगा। अधिकारी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि कहीं भी कचरा जमा न हो।
इस दौरान निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और सफाई अमला भी मौजूद रहा। समूचा निरीक्षण सघन, व्यवस्थित और नागरिक सहभागिता से भरपूर रहा।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने किया शहर का भ्रमण, दीपावली को लेकर साफ-सफाई पर दिए सख्त निर्देश
