नवाचार : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कलश यात्रा एवं दीपदान उत्सव का आयोजन

Share This :

मोहला। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के तीनों विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में नवाचार के रूप में कलश यात्रा एवं दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवास हितग्राहियों को निर्धारित समय-सीमा में अपना आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की दीदियों और पूर्ण आवास हितग्राहियों द्वारा कलश यात्रा निकाली, जो पूर्ण आवास लाभार्थियों के घर से प्रारंभ होकर अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवास हितग्राहियों के घरों तक पहुंची।

यात्रा के दौरान दीपदान एवं कलश अर्पण कर अपूर्ण आवास हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया गया। जिससे निर्धारित समय में अपना आवास पूर्ण करें, ताकि वे भी प्रधानमंत्री आवास योजना के संकल्प हर परिवार को पक्का घर को साकार कर सकें।