दिवाली पर शहरवासियों को रोशनी का तोहफा, 51 वार्डों में लगीं 600 नई एलईडी लाइटें

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में रोशनी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। निगम द्वारा अब तक 51 वार्डों में लगभग 600 नई एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं। साथ ही 675 खराब लाइटों की मरम्मत भी की गई है।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा और महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर यह कार्यवाही तेजी से की जा रही है। दीपावली के मद्देनजर जिन क्षेत्रों में अंधेरा या सुरक्षा की दृष्टि से खतरा था, वहां प्राथमिकता से लाइटें लगाई गई हैं। इसके साथ ही मुख्य मार्गों, गलियों और दुर्घटनाजन्य स्थलों को चिन्हांकित कर विद्युत पोलों पर लाइटें लगाई जा रही हैं।
नगर निगम की विद्युत शाखा ने सर्वे के आधार पर उन स्थानों को चिन्हित किया, जहां रोशनी की कमी थी। इनमें बुढ़ासागर, रानीसागर, जीई रोड समेत कई ऐसे क्षेत्र शामिल हैं जहां नागरिकों को अंधेरे में आवाजाही में असुविधा होती थी। अब इन स्थानों पर 45 और 60 वॉट की उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं।
महापौर श्री यादव की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने महापौर एवं पार्षद निधि की 25 प्रतिशत राशि से लाइट खरीदी की अनुमति प्रदान की है। इसके अंतर्गत पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों की मांग निगम को सौंपी जा रही है। मांग अनुसार आवश्यक लाइटें खरीदी जाकर शीघ्र स्थापना की जाएगी।
नगर निगम का उद्देश्य है कि दीपावली पर्व पर शहर की हर गली, चौक और सड़क रोशनी से जगमगाए। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि खराब लाइटों की मरम्मत के साथ-साथ नई लाइटों की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है, ताकि भविष्य में भी किसी क्षेत्र में अंधेरा न रहे।