दीवानटोला में झगड़ा करने वाले तीन युवक पर पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Share This :

राजनांदगांव। थाना छुरिया पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। यह कार्रवाई दीवानटोला गांव में दीवाली पर्व के दौरान हुई लडाई-झगड़े और पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन में थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आरोपी जय प्रकाश रात्रे उर्फ जेपी (21), हुसैन कुमार बांधे (20) और नितेश कुमार टोडर (20) को मौके से गिरफ्तार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा के आधार पर उनके खिलाफ धारा 170/126, 135 (3) बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। सभी आरोपियों को माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छुरिया में पेश किया जा रहा है।