महाकाल मंदिर सिंघोला में 56 भोग महाप्रसादी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Share This :

राजनांदगांव। महाकाल मंदिर सिंघोला में बुधवार 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित 56 भोग महाप्रसादी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 11.30 बजे से दोपहर 4 बजे तक चले इस भव्य आयोजन में लगभग 2500 से अधिक महाकाल भक्तों ने प्रसादी पाई।

इस अवसर पर राजनांदगांव के अलावा रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोंगरगांव सहित नागपुर (महाराष्ट्र) से भी बड़ी संख्या में भक्त पधारे थे। भक्तों ने महाकाल की आराधना कर आस्था और भक्ति का अनुभव किया।

कार्यक्रम में महाकाल को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। मंदिर परिसर में भक्ति और आनंद का वातावरण रहा। भोग प्रसादी में मूंग, चांवल, कढ़ी, मिक्स सब्जी, पुड़ी और मिठाई में मालपुआ, गुलाब जामुन सहित विविध व्यंजन परोसे गए, जिसकी सभी भक्तों ने सराहना की।

महाकाल भक्त पवन डागा ने बताया कि यह आयोजन भक्तों की सामूहिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने श्रद्धालुओं से ऐसे धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया। आगे कहा कि धार्मिक आयोजनों में भागीदारी से समाज में एकता, अनुशासन और संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना मजबूत होती है।

इस आयोजन ने न केवल भक्ति का वातावरण बनाया, बल्कि परंपरा और संस्कृति के संरक्षण का भी संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया। उक्त जानकारी महाकाल भक्त लक्ष्मण लोहिया ने दी।