336 पौवा देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share This :

डोंगरगांव। सायबर सेल राजनांदगांव और थाना डोंगरगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 336 पौवा देशी प्लेन शोले ब्रांड शराब जिसकी कीमत लगभग 26 हजार 880 रुपये है, तथा बिक्री की रकम 960 रुपये, कुल 27 हजार 840 रुपये बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम कुमर्दा निवासी डिकेश्वर साहू पिता घनश्याम साहू (उम्र 33 वर्ष) को डामर प्लांट के सामने मोंगरा नहर पुलिया के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। वह मौके पर अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में की गई।

कार्रवाई में थाना प्रभारी कृष्णा पाटले, सउनि चेतुराम आर्य, आरक्षक धर्मेन्द्र माण्डले, आरक्षक चन्द्रप्रकाश हरमुख, तथा सायबर टीम के मनीष, अमित और शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही।