लोगों को चाकू दिखाकर धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो धारदार चाकू बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के दिशा-निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मोहारा ओवरब्रिज बायपास के पास चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में साजिद खान पिता रफीक खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी-गोंडपारा, नंदई, थाना-बसंतपुर एवं मोहित उर्फ बाबू गुप्ता पिता मोहन गुप्ता, उम्र 24 वर्ष, निवासी-नंदई, कुंआ चौक, थाना-बसंतपुर शामिल है।
दोनों आरोपियों से एक-एक धारदार चाकू जब्त कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 520/2025 व 521/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक विनोद जाटव, राजेश परिहार, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेंद्र वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस ने बताया कि आगे भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।