छठ पूजा और मातर मड़ई से पहले चिखली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 बदमाशों पर कार्यवाही

Share This :

राजनांदगांव। त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चिखली क्षेत्र के 9 बदमाशों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 व 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र मरई के नेतृत्व में गठित टीम ने छठ पूजा और मातर मड़ई मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार, चौकी चिखली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से प्राप्त शिकायतों और पुराने अपराधों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उक्त सभी बदमाश आम लोगों से विवाद और झगड़ा कर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे संज्ञेय अपराध होने की संभावना थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित जॉन (27 वर्ष), निवासी वार्ड 13 गौरीनगर, नागेश खंदाड़े (22 वर्ष), निवासी-रामनगर मोतीपुर, शंभू उर्फ विजय यादव (28 वर्ष), निवासी-गौरीनगर, प्रभु उत्केल (32 वर्ष), निवासी-स्टेशनपारा, आशीष यादव (22 वर्ष), निवासी-डायमंड टेलर गली, नितिन सोनटक्के (34 वर्ष), निवासी-स्टेशनपारा, बबलू साहू (20 वर्ष), निवासी- शीतला मंदिर रोड, सूरज यादव (20 वर्ष), निवासी- शीतला मंदिर रोड एवं धीरज पाठक (23 वर्ष), मूल निवासी-बेगूसराय (बिहार), हाल निवासी-शंकरपुर, चिखली शामिल है।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अरुण कुमार नेताम, राजकुमार वर्मा, अरविंद साहू, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, तामेश्वर भुआर्य, नागेश्वर साहू, गोपाल पैकरा, जयराम निषाद सहित साइबर सेल के आरण् मनीष वर्मा और अमित की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों, अवैध शराब एवं गांजा बिक्री, गुंडा-बदमाशों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।