राजनांदगांव। द्रोपदी साहू की मौत के मामले में परिजनों ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया। परिजनों का आरोप है कि शुक्ला मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई गंभीर लापरवाही के कारण द्रोपदी साहू की मृत्यु हो गई।
पति पीलू राम साहू ने बताया कि एक माह पूर्व CMHO ने लिखित रूप में सात दिवस के भीतर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। द्रोपदी साहू के पुत्र युवराज साहू ने कहा, “मेरी मां की जान की कीमत कोई नहीं चुका सकता। यदि अस्पताल पर कार्रवाई नहीं हुई, तो अन्य लोगों की भी जान जा सकती है। यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर आत्मदाह करेंगे।”
राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस निखिल द्विवेदी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और आयुष्मान कार्ड योजना का दुरुपयोग करने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना होगा, निजी अस्पतालों की मनमानी अब नहीं चलेगी शुक्ला अस्पताल किसी भी हाल में बंद होगा।”
इस दौरान विशु आजमानी दीनू साहू अभिमन्यु मिश्र विपिन madame के पूर्व अध्यक्ष विप्लव शर्मा सौरभ तिवारी विश्व अजमानी संदीप सोनी राजा यादव अभिमन्यु मिश्रा शिवम गढ़पाले हरीश गंजीर पोषण मोहन माला शिव मोहनमाला मेंघनाथ साहू नीलकंठ साहू तुलेश साहू चैन साहू सुखचंद साहू नरेश साहू हेमंत साहू दिगम्बर साहू, श्याम लाल गोपाल साहू ऋषि शास्त्री और गांव के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
