राजनांदगांव। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में अग्रवाल समाज ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में एएसपी राहुल देव शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
समाज ने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि बघेल द्वारा दिए गए बयान में भगवान अग्रसेन जी, पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य झूलेलाल जी के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए हैं। यह वक्तव्य न केवल अग्रवाल समाज बल्कि अन्य समाजों की धार्मिक आस्थाओं को भी ठेस पहुँचाने वाला है।
समाज ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन के साथ अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किया गया।
अग्रवाल समाज के सचिव आलोक बिंदल ने कहा ऐसे बयान समाज में वैमनस्य फैलाते हैं। हम सभी समाजों और धर्मों से जुड़े लोगों से अपील करते हैं कि शांति, संयम और सद्भाव बनाए रखें। आज दोपहर 12 अग्रवाल सभा के सभी सदस्य अग्रसेन भवन में एकत्रित हुए उसके बाद सभी सदस्य एक रैली के रूप में शहर भ्रमण करते हुए पुलिस अधीक्षक ऑफिस विरोध प्रदर्शन के लिए निकल पड़े और वहां जाकर के अपना विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन देने वालों में शरद अग्रवाल अध्यक्ष, आलोक बिंदल सचिव, अशोक अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संतोष अग्रवाल, सुशील पसारी, लक्ष्मण लोहिया, विष्णु प्रसाद लोहिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, शरद अग्रवाल शरद पोहा, सुशील अग्रवाल, बिशन अग्रवाल, पवन लोहिया, लोकेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, सुरेन्द्र मित्तल, हरिनारायण अग्रवाल, रमणीक अग्रवाल, समीर पोद्दार, गणेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मामराज अग्रवाल, अजय लोहिया, तनिष्क अग्रवाल, शिव अग्रवाल, राजेश खोखरिया, विवेक अग्रवाल, अशोक लोहिया, अमित मित्तल, रामावतार अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, चैतन्य अग्रवाल, चंद्रकांत लोहिया, अतुल अग्रवाल, अशोक सिंघल और विष्णु अग्रवाल उपस्थित रहे।
अग्रवाल समाज ने आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
