डोंगरगढ़। आगामी 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नए विधानसभा भवन के लोकार्पण को लेकर शहर भाजपा मंडल ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक न्यू हाउस स्थित भाजपा कार्यालय में हुई, जिसमें भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम की तैयारी पर गहरी चर्चा की।
बैठक में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक शशिकांत द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बन्नोआना, मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बन्नोआना, नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, उपाध्यक्ष वर्मा, भाजपा महामंत्री विनीत यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता दरगढ़, महेंद्र अग्रवाल, नागेंद्र परिहार, लक्ष्मी यादव, अनीता इंदुरकर, अर्चला सिंह ठाकुर, तुलसी मिश्रा, सरफराज नवाज, कैलाश सोनवानी, महेश सहारे, आवेश निगम, राजेश गजभिए, कन्हैया अग्रवाल, हिमांशु सेन, जसमीत सिंह भाटिया, डिंपी महापात्र, सोनू सिंह भाटिया, बाबू सिंह भाटिया, सावन टेंबुरकर सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गईं और कार्यकर्ताओं को जोश-खरोस के साथ इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में काम करने की अपील की गई।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम की सूचना देने और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक
		