राजनांदगांव। 28 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक और यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने महावीर चौक, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर, आजाद चौक, फौव्वारा चौक, गुड़ाखू लाईन, गंज चौक और तिरंगा चौक सहित प्रमुख मार्गों का दौरा किया।
यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिए। उन्हें माल लोडिंग और अनलोडिंग के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करने, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करने और दुकान का सामान बाहर न निकालने की सलाह दी गई। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें, ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके।
पुलिस प्रशासन की यह पहल यातायात की समस्याओं को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। व्यापारियों और नागरिकों से सहयोग की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनी रहे।
यातायात पुलिस का शहर भ्रमण : सुगम यातायात व्यवस्था के लिए व्यापारियों को दी गई समझाईश
