राजनांदगांव। दीपावली पर्व के दौरान ग्राम कल्लूबंजारी में शराब पीकर वाद-विवाद करने वाले चार युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना छुरिया पुलिस ने लोकशांति भंग होने की आशंका के मद्देनजर इन सभी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कल्लूबंजारी में दीपावली के समय कुछ व्यक्तियों के बीच आपसी विवाद हुआ था। इस घटना की शिकायत ग्रामीणों ने थाना छुरिया में की थी। उसी विवाद को लेकर 29 अक्टूबर को पुनः विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार व्यक्तियों में ढाल सिंह पिता बलदेव चंद्रवंशी (35 वर्ष), डालेश्वर पटेल पिता सुदाम (23 वर्ष), लुकेश्वर पिता सुदाम पटेल (26 वर्ष) एवं भुवनेश्वर पिता सुदाम पटेल (28 वर्ष) सभी निवासी ग्राम कल्लूबंजारी, को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए उन्हें धारा 170/126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए माननीय कार्यपालक मजिस्ट्रेट छुरिया के समक्ष पेश किया जा रहा है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन में की गई। थाना छुरिया पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कल्लूबंजारी में शांति भंग करने वाले चार व्यक्तियों पर पुलिस की कार्रवाई
