दो दिनों में 4 लाख से अधिक की अवैध शराब और वाहन जब्त, 23 आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। जिले में नए पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विगत दो दिनों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान 4 लाख रुपये से अधिक की शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए गए हैं।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों बसंतपुर, सोमनी, डोंगरगांव, चिचोला, डोंगरगढ़, तुमड़ीबोड़, सुकुलदैहान, घुमका और गैंदाटोला में चलाए गए अभियान में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 20 प्रकरणों में 23 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 427 पौवा शराब कीमत लगभग 40,300 रुपये, बिक्री रकम 5,410 रुपये और तस्करी में प्रयुक्त 7 दोपहिया वाहन कीमत करीब 3,60,000 रुपये जब्त किए गए हैं। कुल मिलाकर 4,05,710 रुपये की सामग्री जप्त की गई है।
अजमानतीय धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज 13 प्रकरणों में 15 आरोपियों से 303 पौवा देशी प्लेन शराबए 91 पौवा अंग्रेजी शराब और 6 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। वहीं धारा 34 (1) के तहत 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों से 33 पौवा देशी शराब और 1 वाहन बरामद किया गया। इसके अलावा धारा 36 (च) के तहत 3 प्रकरणों में 4 आरोपी, और धारा 36 (सी) के तहत 1 आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को गति देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्यवाही लगातार की जाएगी।
पुलिस ने साफ किया है कि शराब माफिया और कोचियों पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी, और आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा।