ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार ने रखी विचार संगोष्ठी

Share This :

डोंगरगढ़। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार ने विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, कोमल दास साहू, दाऊ भूपेंद्र सिंह, गौतम चंद जैन, आरती महोबिया, रिंकू महोबिया, मधुसूदन साहू, भीखम सिन्हा, ढीलन साहू, भागवत साहू, संतोषी सेन, पारस साहू (तारापाल), मंथीर साहू, तुलसी बोमले, तुलसी महिपाल, जानू साहू, राकेश साहू, मिलाप दास, शत्रुघ्न और लखबंतीन बाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर भारत की एकता को सशक्त बनाया। दोनों ही नेताओं के योगदान को राष्ट्र कभी नहीं भुला सकता।
कार्यक्रम के अंत में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया गया।