राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्काउट्स-गाइड्स ने निकाली राष्ट्रीय सद्भावना एकता दौड़

Share This :

राजनांदगांव। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राजनांदगांव द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय सद्भावना एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाते हुए एकता, सद्भावना और देशभक्ति का संदेश दिया।

इस मौके पर सभी को राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के भाव को मजबूत करना रहा।

जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित इस एकता दौड़ ने वातावरण को देशभक्ति और उत्साह से भर दिया। विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।