राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत उत्सव राज्योत्सव 2025 के मौके पर रविवार को म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित प्रदर्शनी में राजनांदगांव जिला पुलिस विभाग का जागरूकता स्टॉल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में सायबर सेल, यातायात शाखा और आरमोरर शाखा की संयुक्त टीम ने नागरिकों को सुरक्षाए तकनीक और जागरूकता से जोड़ने का अभियान चलाया।
सायबर सेल पुलिस ने 1500 से ज्यादा पंपलेट बांटकर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताए। लाउडस्पीकर और सेल्फी जोन के जरिये लोगों को सायबर अपराध के प्रकार, बचाव उपाय और फर्जीवाड़े की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई।
वहीं यातायात शाखा की टीम ने ट्रैफिक व्यवस्था में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया और डेमो देकर बताया कि ये कैसे सड़क सुरक्षा में मदद करते हैं। साथ ही 1000 से अधिक पंपलेट बांटकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस ने प्रदर्शनी में अपने आधुनिक हथियार, बुलेटप्रुफ जैकेट, सुरक्षा उपकरण और नई तकनीक से लैस हथियार प्रणाली का भी प्रदर्शन किया। बच्चों और युवाओं ने इसमें खास रुचि दिखाई। कई आगंतुकों ने पुलिस कर्मियों से सवाल पूछे-जिनका जवाब पुलिस ने बेहद सरल और रोचक अंदाज में दिया।
राज्योत्सव में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थेए लेकिन राजनांदगांव पुलिस का स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। बड़ी संख्या में लोगए खासकर बच्चेए यहां पहुंचे और पुलिस के संदेशों को रुचिपूर्वक सुना।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर जितेंद्र यादव, एसपी अंकिता शर्मा सहित जिले के कई अधिकारी पहुंचे और पुलिस स्टॉल का भ्रमण कर प्रदर्शनी की सराहना की।
प्रदर्शनी का उद्देश्य आम नागरिकों को पुलिस की कार्यप्रणाली, तकनीकी संसाधनों और सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराना था।
राज्योत्सव में राजनांदगांव पुलिस का जागरूकता स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
