कसारी में चाय वाले बाबा के भागवत में उमड़ी आस्था की बाढ़

Share This :

राजनांदगांव। जिले से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम कसारी (सुकुलदैहान के पास) इन दिनों आस्था का सागर उमड़ पड़ा है। यहां चल रहे चाय वाले बाबा के श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में रोजाना हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इतनी भीड़ तो बड़े-बड़े पंडालों में भी कम ही दिखती है।
चाय वाले बाबा कहे जाने वाले पं. नरेंद्र नयन शास्त्री ने अपने जीवन के लगभग बीस वर्ष केवल चाय पीकर व्यतीत किए हैं। सिलयारी (रायपुर) निवासी शास्त्री जी के श्रीमुख से प्रवाहित हो रहे कथा-अमृत को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कथा के बाद लोगों की व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं का समाधान कराने वालों की भी लंबी कतार लग रही है।
शास्त्री जी चावल के माध्यम से लोगों के भूत, वर्तमान और भविष्य का आकलन करते हैं। श्रद्धालु घर से एक मुठ्ठी चावल लाकर बाबा जी को अर्पित करते हैंए और बाबा जी उसी से उनका जीवन-दर्शन कर देते हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में भी वे अग्रणी हैं-अब तक 431 गरीब कन्याओं का विवाह (कन्यादान) वे अपने हाथों से करवा चुके हैं।
इस सात दिवसीय कथा का आयोजन कृष्ण बिहारी वैष्णव, उनकी पुत्री संगीता वैष्णव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भाजपा नेत्री) एवं पुत्र शैलेश वैष्णव के तत्वावधान में किया जा रहा है।
संगीता वैष्णव ने बताया कि इस भागवत ज्ञान यज्ञ का उद्देश्य पूर्वजों की आत्मा की शांति, मोक्ष प्राप्ति और लोककल्याण है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर दोपहर 1 बजे से आरंभ होने वाले प्रवचन कार्यक्रम का धर्मलाभ उठाएं तथा कथा की महिमा को अपने घर-परिवार में भी साझा करें।
कार्यक्रम के तहत 5 नवंबर को बैकुंठ दर्शन, कंस वध, रुक्मिणी विवाह, राम पंचाध्यायी, 6 नवंबर को द्वारका दर्शन, सुदामा चरित्र, कृष्ण-उद्धव संवाद तथा फूल-इत्र की होली का आयोजन होगा।
कथा का समापन 6 नवंबर को होगा, वहीं 7 नवंबर को गीता सार, तुलसी वर्षा व हवन-पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।