अवैध शराब बिक्री और शांति भंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है। साथ ही शांति भंग करने वाले एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत 04 नवंबर 2025 को ग्राम गठुला, भेड़ीकला रोड के पास संजय नेताम (32) पुत्र स्व. रूमसिंह नेताम को 18 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया। शराब की कुल मात्रा 3240 एमएल और कीमत 1440 रुपए है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी अभियान के तहत, 03 नवंबर 2025 की रात को गठुला मेन रोड पर आम जगह पर शराब पीते हुए महावीर मंडावी (30) पुत्र दुर्जन मंडावी और शराब पीने वालों को सुविधा देने वाले विकास चंद्रवंशी (24) पुत्र छेदु राम चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ क्रमशः धारा 36(च) और 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही, चौकी चिखली में प्राप्त शिकायतों और वाद-विवाद की जानकारी के आधार पर पुलिस ने नासिर हुसैन उर्फ नब्बु (48) पुत्र स्व. नजमुल हुसैन को गिरफ्तार किया। आरोपी पर शांति भंग करने और संज्ञेय अपराध की संभावना के आरोप हैं। उसके खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस ने बताया कि जिले में गुंडा, बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, प्र.आर. अरुण कुमार नेताम, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर0 आदित्य सोलंकी, चंद्रकपुर आयाम, गोपाल पैकरा, नागेश्वर साहू, जयराम निषाद और चौकी चिखली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।