गंदा पानी और प्लांट में पार्टी को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

Share This :

राजनांदगांव। शहर में गंदे पानी की सप्लाई और मोहरा स्थित रानी ज्योतकुवर देवी वाटर प्लांट में चल रही पार्टी को लेकर आज युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल ने जोरदार प्रदर्शन किया। नेताओं ने गंदा पानी गिलास में लेकर अधिकारियों को दिखाया और घोषित महापौर मधुसूदन यादव व अघोषित महापौर अभिषेक सिंह का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्लांट में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन निगम के प्रभारी ई. प्रणय मेश्राम ने कहा कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित है। जब नेताओं ने अंदर देखा तो पता चला कि प्लांट में ठेकेदारों की पार्टी चल रही थी।

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने आरोप लगाया कि शहरवासियों को गंदा पानी मिल रहा है और ठेकेदार भाग गया है, जबकि जिम्मेदारों के खिलाफ कोई FIR नहीं दर्ज की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक साफ पानी जनता को नहीं मिलेगा, आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने कहा कि भाजपा नेताओं की सेटिंग से ठेकेदार को संरक्षण मिला और निगम का 17 लाख रुपए मासिक टेंडर चलता रहा। उन्होंने कहा कि पर्याप्त फिटकरी नहीं डाली जा रही और मशीनें भी काम नहीं कर रही हैं, जबकि प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी आयोजित की जा रही है।

प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने हड़बड़ी में प्लांट में चल रही पार्टी को रुकवाया और ठेकेदारों को वहां से भेज दिया।

इस प्रदर्शन में महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, उप प्रतिपक्ष मुकेश साहू, पार्षद छोटेलाल रामटेके, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, शरद पटेल, गणेश पावर, ऋषि शास्त्री, राकेश रावडे, कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।