राज्योत्सव में नगर निगम का “वेस्ट टू आर्ट” स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

Share This :

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित रजत जयंती राज्योत्सव में नगर निगम राजनांदगांव का स्टॉल “वेस्ट टू आर्ट” विषय पर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। स्थानीय सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में तीन दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान निगम के स्टॉल में प्रदर्शित कलाकृतियों ने सभी का ध्यान खींचा।

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह ने स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्वच्छता दीदियों द्वारा बनाई गई वेस्ट टू आर्ट कलाकृतियों की सराहना की और उनके उत्साहवर्धन किया।

नगर निगम के स्टॉल में सीमाक्षेत्र स्थित 17 एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों ने गाड़ी के खराब टायर से पांडा, टेडिवेयर, मेंढक और प्लास्टिक की पानी की बोतलों से हिरण, घोड़ा, भेड़, चुहा, तितली, फूलदान, छोटे बोतल से झूमर, फव्वारा, झरना तथा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा जैसी कलाकृतियां बनाई।

लोकों ने कलाकृतियों को देखकर स्वच्छता दीदियों से जानकारी ली। दीदियों ने बताया कि ये कलाकृतियां घर से निकलने वाले अनुपयोगी और खराब सामान से बनाई गई हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि घर में कचरा अलग-अलग करके उसे कचरा संग्रहण केंद्रों में दें और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

नगर निगम का यह स्टॉल राज्योत्सव में लोगों के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र बना, बल्कि स्वच्छता संदेश को भी प्रभावी ढंग से पहुंचाने में सफल रहा।