राजनांदगांव। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भावमय स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की और पुष्प भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया। पूरे परिसर में स्वागत की तैयारियां भव्य एवं गरिमामय वातावरण में की गई। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के सख्त और सुव्यवस्थित प्रबंध किए गए थे। अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती के साथ पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था रही। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल योगेशदत्त मिश्रा, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, खूबचंद पारख, सचिन बघेल, दिनेश गांधी, रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, अशोक चौधरी, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का पीटीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचने पर हुआ भावमय स्वागत
