राजनांदगांव। उपराष्ट्रपति आज राजनांदगांव जिले के पीटीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के संभाग आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हेलीपैड पर पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सौजन्य भेंटकर उनका अभिनंदन किया। पूरे परिसर में स्वागत की तैयारियां भव्य एवं गरिमामय वातावरण में की गई थीं।
उपराष्ट्रपति का राजनांदगांव आगमन, पीटीएस ग्राउंड हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
