राजनांदगांव। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शताब्दी शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष समूह गुरबाणी पाठ का कार्यक्रम आगामी 8 नवंबर शनिवार को स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव सहित विभिन्न जिलों के सिख सहित विभिन्न समाजों के लोगों के बड़ी संख्या में आने की संभावना है। इस विशाल और भव्य आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने में गुरु दी संगत वेलफेयर सोसाइटी जुटी हुई है।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी रूबी गरचा ने बताया कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम दिग्विजय स्टेडियम में 8 नवंबर को सुबह 10:15 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री गुरु तेग बहादुर साहब द्वारा रचित गुरबाणी सलोक महला 9वां का सामूहिक पाठ किया जाएगा। राजनांदगांव शहर में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के आने की भी संभावना है इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में राजनांदगांव सहित दुर्ग, भिलाई, दल्ली राजहरा, डोंगरगढ़, बागनदी, देवरी, खैरागढ़ तथा कवर्धा जिले के सिख समाज के अलावा विभिन्न समुदायों के लोगों की पहुंचने की संभावना है। लगभग 5 हजार लोग इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देंगे। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति गुरु दी संगत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन सिंह ढल्ला सहित सभी सदस्य इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। ज्ञात हो कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन शहादत भरा रहा है। उनकी शहादत के बाद उनके पुत्र गुरु गोविंद सिंह ने धर्मपत्नी तथा चार साहिबजादों के साथ धर्म की रक्षा के लिए स्वयं को न्योछावर कर दिया था। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी रूबी गरचा ने कहा कि यह आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव और आध्यात्मिक एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच है। उन्होंने समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों से भी इस आयोजन में सहभागिता निभाने की अपील की है।
गुरु तेग बहादुर के 350वें शताब्दी शहीदी वर्ष पर गुरबानी पाठ का कार्यक्रम 8 को
