राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने शराब कोचियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खिलेश पाण्ड्या (28) पुत्र राजेश पाण्ड्या, निवासी प्रभात नगर, को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 30 पौवा देशी मदिरा (5.400 बल्क लीटर, कीमत 2,400 रुपये) जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। उसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल वारंट के बाद जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के निर्देशन में अभियान लगातार जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, सउनि मनमोहन साहू, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा और राजेश्वर बंदेश्वर की भूमिका सराहनीय रही।
शराब कोचिया गिरफ्तार, 30 पौवा देशी मदिरा जब्त
