वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर छात्राओं में उमंग

Share This :

अंबागढ़ चौकी। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर मेरेगांव, अंबागढ़ चौकी में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के माहौल से गूंज उठा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष ढालसिंह कौशिक उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजकिशोर खंडेलवाल, जिला सह कोषाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सतीष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता किशोर अटभैया सहित संस्था प्रमुख पीएल साहू, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।