दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल

Share This :

मानपुर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के विकासखंड मानपुर में हुई दो अलग.अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहला हादसा नेशनल हाईवे 930 पर मानपुर से इरागांव मार्ग में हुआ, जहां सड़कों पर बने गड्ढों के कारण मानपुर के एक व्यापारी की कार और बाइक आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार संजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।
दूसरी दुर्घटना मानपुर-काका रोड के बीच मल्हार मोड़ के पास हुई, जहां सड़क में बने गड्ढों की वजह से एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया और सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा। हादसे में बाइक सवार जान सिंह, निवासी खुर्सेखुर्द का हाथ फ्रैक्चर हो गया, वहीं स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल ही में निर्मित नेशनल हाईवे 930 की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। सड़क निर्माण में भारी अनियमितताओं के चलते जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, वहीं मरम्मत कार्य के नाम पर खुले गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क सुधार की मांग की है।