सुदर्शन वाल्मीकि समाज ने मनाई संत शिरोमणि सुदर्शन महाराज जयंती

Share This :

डोंगरगढ़। संत शिरोमणि सुदर्शन महाराज की जयंती के अवसर पर सुदर्शन वाल्मीकि समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र एवं फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया।
समाज की महिलाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछोली में मरीजों के बीच फल वितरित किए और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक हर्षिता स्वामी ने कहा कि सफाईकर्मी समाज के असली योद्धा हैं। उन्होंने समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की घोषणा की।
सांसद प्रतिनिधि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हत्थेल ने बताया कि सांसद संतोष पांडे ने समाज के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें 5 लाख रुपये सीढ़ी और मंच निर्माण तथा 5 लाख रुपये पुलिया निर्माण के लिए होंगे। उन्होंने विधायक और सांसद का आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व पार्षद हरीश भंडारी, विधायक प्रतिनिधि नरेश करसे, प्रदेश सचिव किरण मेश्राम, पार्षद शिवांगी साखरे, सेवादल जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भाटिया, कांग्रेस वरिष्ठ सदस्य रामजी तराने, समाज के वरिष्ठ सदस्य बृजलाल समुंद्रे, गोपाल डकहा व शिवचरण समुंद्रे शामिल थे।
कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से विजय करसे, राज डकहा, अजय करसे, विनोद करसे, गोविंद समुंद्रे, उत्तम समुंद्रे, सतीश समुंद्रे, शिवेंद्र समुंद्रे, अरुण हत्थेल, रूपेश बघेल, दीपम बघेल, रितेश हथेल, राजू डकहा, मयूर हथेल, सुधीर बघेल, सूरज रगड़े, अमर समुंद्रे, अजीत हत्थेल, सुजीत करसे, रवि करसे, विक्रम रगड़े, शुभम परिहार, ऋषभ डकहा, हिमांशु डकहा सहित शीतला माता महिला समूह की सदस्य, समाज की महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेश हथेल ने किया।