राजनांदगांव। रजत जयंती महोत्सव एवं विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा शहरभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महापौर मधुसूदन यादव और आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में निगम की टीम ने न केवल सफाई अभियान चलाया बल्कि स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने विविध आयोजन भी किए।
अभियान के तहत स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी और स्कूल-कॉलेजों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली और खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने प्रेरित किया गया।
ठा. प्यारेलाल स्कूल में शुक्रवार को रस्साखींच, कुर्सीदौड़, रिले रेस, दौड़ और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया। इसी तरह अन्य विद्यालयों में भी स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों ने अपनी कला और विचारों के माध्यम से “स्वच्छ शहर–सुंदर शहर” का संदेश दिया।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान शासन द्वारा निर्धारित सभी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सार्वजनिक स्थलों और लक्षित इकाइयों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई, तथा वेस्ट टू आर्ट के तहत अनुपयोगी वस्तुओं से बनी कलाकृतियों की राज्योत्सव में प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
स्वच्छता अभियान के दौरान नागरिकों को गीले व सूखे कचरे को अलग रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। इसके लिए निगम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हर नागरिक “मेरी स्वच्छता–मेरा गौरव” का हिस्सा बन सके।
