ग्रामीणों व कांग्रेसियों ने एनएच-930 पर किया चक्काजाम, मृतक परिवार को मुआवजा व सड़क सुधार की मांग

Share This :

मानपुर। झलमला (बालोद) से कोहका (महाराष्ट्र बॉर्डर) तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 930 की बदहाल हालत को लेकर ग्रामीणों और कांग्रेसजनों का आक्रोश फूट पड़ा। मानपुर बस स्टैंड के पास उन्होंने सड़क पर धरना देकर चक्काजाम किया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बनी सड़क महज छह माह में जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में रोष है। पिछले एक सप्ताह में लगातार हादसों ने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया है। शुक्रवार को जबकसा नदी के पास पिचिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई, वहीं शाम को मल्हार मोड़ के पास बाइक और भारी वाहन की टक्कर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन्हीं घटनाओं के विरोध में कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्य शुरू नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एनएच-930 के निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई है। ठेकेदार द्वारा जगह.जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं और कहीं भी चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
स्थिति बिगड़ते देख तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। प्रशासन ने मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। पुलिस द्वारा जांच का आश्वासन दिए जाने पर कुछ देर तक हंगामा हुआ, जिसके बाद एडिशनल एसपी पटेल के समझाने पर माहौल शांत हुआ।
इस आंदोलन में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मल, ब्लॉक अध्यक्ष लछू साबले, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुशील भंडारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष अवध चुरेन्द्र, जिला कांग्रेस महामंत्री उपेंद्र मिश्रा, जनपद सदस्य रावेन्द्र मांझी, राजू पोटाई, चाणक्य मेरिया, सरपंच सुखू राम मंडावी, रामदास जाड़े, शुकलाल उसेंडी, युवा नेता रिशभ ठाकुर, सदाराम कोमरे, सुरेश गंधर्व, श्रीमती बिंदा काचलामे, श्रीमती राजकुमारी मंडावी, तनुज मंडल, मोनू मंडावी, अजित खान, सुजित बाला, देवा सारथी, सागर सिन्हा, निखिल यादव, नितेश दानी, कप्पी नुरेटी, अरिहंत जैन, छोट खान, डमरू पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सड़क पूरी तरह दुरुस्त नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।