एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का उत्साहपूर्वक समापन

Share This :

डोंगरगढ़। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय, डोंगरगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम भर्रीटोला ;चौथनाद्ध में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन उत्साहपूर्वक किया गया। समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्रीमती मालती उइके ने की।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने ग्राम में स्वच्छता अभियान, दीवारों पर प्रेरक स्लोगन लेखन तथा नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया। दूसरे दिन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक ज्ञानेश दीवान ने बौद्धिक सत्र में शामिल होकर स्वयंसेवकों को राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी।
चतुर्थ दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड के होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. आलोक कलचुरी एवं डॉ. खान की टीम द्वारा ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अंतिम दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने गीतए नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य पूर्णिमा साहू, कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश देवांगन, विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार नंदेश्वर, प्रधान पाठक कमलेश सोनकर एवं शिक्षिका पुष्पांजलि चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।
ग्राम भर्रीटोला में आयोजित यह सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर सामाजिक समर्पण, सेवा भावना और ग्रामीण विकास के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।