राजनांदगांव। जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब दुकानों एवं भट्टियों के आसपास सक्रिय असामाजिक तत्वों की सघन जांच की गई।
पुलिस टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए शराब पीकर हंगामा करने, झगड़ा करने या अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों की जांच-पड़ताल की। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और मौके पर पुलिस की सख्त चेतावनी दी गई।
अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शराब भट्टियों और दुकानों के आसपास सतर्क निगरानी रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक व्यवहार पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के विशेष अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेंगे ताकि जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बना रहे। राजनांदगांव पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध शराब या असामाजिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
राजनांदगांव पुलिस का यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और सामाजिक शांति बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रहा है।
शराब भट्टियों के आसपास असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नकेल
