अम्बागढ़ चौकी। शिवसेना छत्तीसगढ़ की ओर से प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में 11 नवंबर से 14 नवंबर तक हिंदू राष्ट्र मोर्चा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा दंतेवाड़ा से प्रारंभ होकर रायपुर तक चलेगी। यात्रा का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की स्थापनाए गौ माता को राज्य माता घोषित करने, पूर्व गौठानों को गौशाला का दर्जा देने, कलेक्टर कार्यालय में दो सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति तथा गौहत्या पर वर्ष 2023 की धारा 103 के तहत कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर किया जा रहा है।
प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने बताया कि शिवसेना ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिए वर्ष 1984 में आंदोलन की शुरुआत की थी, जिसके परिणामस्वरूप तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वर्ष 2000 में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई। आज राज्य अपनी रजत जयंती मना रहा है, लेकिन धर्मांतरण और रोहिंग्या घुसपैठ जैसी समस्याओं से प्रदेश जूझ रहा है।
परिहार ने कहा कि इन मुद्दों पर प्रतिबंध लगाने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की दिशा में शिवसेना लगातार तीन वर्षों से धरना, प्रदर्शन और मोर्चा जैसे आंदोलनों के माध्यम से संघर्ष कर रही है। इसी क्रम में 3 जुलाई 2025 से महाहस्ताक्षर अभियान भी प्रारंभ किया गया है, जो अभी भी जारी है।
शिवसेना जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिलाध्यक्ष शोभाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई से दिनेश ताम्रकार, मनीष तिवारी, हेमंत सोनी, तपसी यादव, भार सिंह गांवरे, तोरण यादव, श्री नेताम, भूषण ठाकुर सहित अनेक शिवसैनिक 10 नवंबर को दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे।
परिहार ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे राष्ट्रहित में इस आंदोलन में सहभागी बनकर हिंदू राष्ट्र की स्थापना के संकल्प को सशक्त करें।
हिंदू राष्ट्र मोर्चा यात्रा 11 से 14 नवंबर तक, प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में होगी शुरुआत
