महापौर ने बुढ़ासागर तालाब के सफाई कार्य का किया निरीक्षण, नागरिकों से कचरा नहीं डालने की अपील

Share This :

राजनांदगांव। शहर के ऐतिहासिक बुढ़ासागर तालाब में मछलियों की मौत की घटना के बाद नगर निगम एवं मत्स्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को महापौर मधुसूदन यादव ने मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्थिति नियंत्रण में आने तक लगातार सफाई कराने के निर्देश दिए।
महापौर श्री यादव ने कहा कि तालाब में गंदगी और ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियों की मौत हुई है। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब में नियमित रूप से गैंग लगाकर सफाई की जाए, साथ ही पोटाश व चुना का छिड़काव जारी रखा जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि तालाबों में कचरा, झिल्ली और पन्नी न फेंके, क्योंकि इससे तालाब का जल प्रदूषित होता है।
निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद एवं जनहित मंच के देवेंद्र मोहन (देबू) लाला भी मौजूद रहे। श्री लाला ने बताया कि तालाब में ऑक्सीजन की कमी के चलते मछलियों की मृत्यु हुई थी, जिस पर नगर निगम व मत्स्य विभाग की टीम ने तुरंत सफाई कार्य प्रारंभ किया। वहीं स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि गैंग लगाकर तालाब की सफाई की जा रही है, अब तक 15 किलो पोटाश और 10 मि्ंटल चुना डाला गया है।
महापौर श्री यादव ने स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि समय-समय पर तालाब में दवा और चुना का छिड़काव किया जाए, साथ ही मत्स्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम नियमित रूप से तालाब की मॉनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि मछुआरा समिति केवल मछली पकड़ने तक सीमित न रहे, बल्कि तालाब की स्वच्छता में भी सहयोग दे।
श्री यादव ने निगम के स्वास्थ्य अमले को यह भी निर्देशित किया कि शिवाजी पार्क के पास बने सम्पवेल को सुचारू रूप से चालू रखा जाए और खराब होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत कराई जाए। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि बुढ़ासागर और रानीसागर तालाबों की स्वच्छता एवं संरक्षण में सभी अपना योगदान दें।