नेशनल हाईवे के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण, रोड इंजीनियरिंग से सुधरेंगे ब्लैक स्पॉट

Share This :

राजनांदगांव। जिले में नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस और एनएचएआई की संयुक्त टीम ने विभिन्न दुर्घटनाजन्य स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए रोड इंजीनियरिंग सुधार योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप, एनएचएआई इंजीनियर हेमंत सहारे, अशोका बिल्डकॉन टीम तथा ओपी चिचोला प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान रायपुर-नागपुर मार्ग स्थित झुरानदी पुल चिचोला के पास हुए लगातार हादसों के कारणों का विश्लेषण किया गया। पाया गया कि पुल के दोनों ओर तीव्र मोड़ होने से वाहन चालक ओवर स्पीड और ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो देते हैं, जिससे पिछले कुछ महीनों में तीन गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। टीम ने स्थल पर कैट्स आई, लेफ्ट-राइट टर्न साइन, ऐरो साइन बोर्ड और हाई मास्ट लाइट लगाने की जरूरत बताई।
इसी तरह तुमड़ीबोड़ गुरुद्वारा चौक, कोपेडीह तिराहा और बरगा मोड़ का भी निरीक्षण किया गया, जहां आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपकरणों की स्थापना पर सहमति बनी।
अधिकारियों ने बताया कि आगे भी जिले के अन्य दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट्स) का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के सहयोग से रोड इंजीनियरिंग सुधार कार्यवाही की जाएगी।
जनता से अपील की गई है कि इन संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरते समय गति सीमा का पालन करें, सतर्कता बरतें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।