हाफ मर्डर के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, फावड़ा बरामद

Share This :

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गंभीर हमले (हॉफ मर्डर) के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 मार्च 2025 को ग्राम कन्हारपुरी रोड स्थित कर्मा माता भवन चौक पर आरोपी ने विवाद के दौरान युवक डोमन चंद्राकर के सिर पर फावड़ा से वार कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद हालत गंभीर होने पर उसे शंकराचार्य अस्पताल, दुर्ग रेफर किया गया। इलाज में व्यस्त होने के कारण परिजन ने 18 मार्च 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थी राजू प्रसाद सतनामी, निवासी ग्राम जंगलेसर, की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 131/25 धारा 296 (ए), 115 (2), 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
विवेचना के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में चोट को गंभीर एवं प्राणघातक प्रकृति की बताया गया, जिसके आधार पर धारा 109 (1) बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस ने सतत् खोजबीन कर आरोपी संजू उर्फ इंद्रकुमार बंजारे (उम्र 20 वर्ष, पिता राधेश्याम बंजारे, निवासी-कन्हारपुरी, थाना-सिटी कोतवाली) को 09 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त फावड़ा पेश किया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।
आरोपी को 10 नवम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, उप निरीक्षक रतन सिंह नेताम व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।