मोहला। जिले में आवागमन को सुगम बनाने और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सड़क मरम्मत अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग संभाग मोहला अंतर्गत बीटी पैच रिपेयर कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 83.81 किलोमीटर लंबाई की खराब एवं जर्जर सड़कों का चिन्हांकन कर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। विभागीय प्रक्रियाएं—निविदा आमंत्रण और कार्यादेश जारी होने के बाद—तेजी से काम आगे बढ़ रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक सभी चिन्हांकित सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मरम्मत कार्य पूरा होने से आमजन को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और ग्रामीण अंचलों से मुख्यालय तक परिवहन व्यवस्था में भी सुधार होगा।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़कों की गुणवत्ता और मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि आगामी वर्षों में इन्हें फिर से बड़ी मरम्मत की आवश्यकता न पड़े। ग्रामीणों ने भी विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क सुधार कार्य शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी।
