ग्रामीण सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार : पीएम और सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत नवीनीकरण व निर्माण कार्यों को मंजूरी

Share This :

मोहला। अब गांवों की सड़कों पर सफर होगा और भी आसान। छत्तीसगढ़ शासन ने ग्रामीण इलाकों में सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों और पुलों के नवीनीकरण व निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।
कार्यपालन अभियंता, परियोजना क्रियान्वयन इकाई से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 5 साल की संधारण अवधि पूरी कर चुकी 4 सड़कों के 50.78 किलोमीटर हिस्से के नवीनीकरण को स्वीकृति मिली है। वहीं, मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत 2 सड़कों के 449 मीटर निर्माण और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 87 मीटर लंबे एक बड़े पुल के निर्माण को हरी झंडी दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया जारी है। साथ ही पहले से बनी सड़कों और पुलों का नियमित रखरखाव और संधारण कार्य भी जारी है, ताकि ग्रामीण इलाकों में आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।
सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से न सिर्फ गांवों की सड़कों की हालत सुधरेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और खेती-किसानी से जुड़े कार्यों में भी तेजी आएगी। ग्रामीणों को अब बेहतर सड़क सुविधा मिलने से उनका रोजमर्रा का सफर होगा और भी सुगम।