छुरिया। ग्राम जरहामहका स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को फन मेला (एफएलएन मेला) 2025 का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। बच्चों ने खेलकूद, रचनात्मक गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित मेले में ग्रामीणों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इसके बाद उन्होंने एफएलएन फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों का अवलोकन किया तथा बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विधायक साहू ने कहा, ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक सहभागिता विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मेले में विद्यार्थियों ने भाषा कौशल, संख्या ज्ञान, हस्तनिर्मित सामग्री, खेल, कला एवं प्रदर्शनियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुति को ग्रामीणों, अतिथियों और अभिभावकों ने सराहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सीमा यादव, जनपद सदस्य राजकुमार सिन्हा, कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया पुष्पा सिन्हा, सेक्टर प्रभारी, सहायक शिक्षा अधिकारी मन्नूलाल कंवर, सरपंच अरुण सिरमौर, तुलाराम सिरमौर, बुधराम कंवर, बिसनाथ कंवर, तुम्मन लाल सेन, घनश्याम साहू (पूर्व सरपंच), धिराजी राम कंवर, अश्वन सिन्हा, सीताराम साहू सहित पंचगण, अभिभावक, ग्रामीणजन एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्टाफ द्वारा सुव्यवस्थित रूप से किया गया।
फन मेला 2025 ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विधायक भोलाराम साहू ने किया नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण
